तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब भारत में हो सकेंगे कैलाश पर्वत के दिव्य दर्शन !

  1. Home
  2. देश

तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब भारत में हो सकेंगे कैलाश पर्वत के दिव्य दर्शन !

 तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब भारत में हो सकेंगे कैलाश पर्वत के दिव्य दर्शन !

सनातन धर्म के अनुसार कैलाश पर्वत  को अदि नाथ भगवान् शिव का निवास स्थान माना जाता है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सनातन धर्म के अनुसार कैलाश पर्वत  को अदि नाथ भगवान् शिव का निवास स्थान माना जाता है, और कैलाश पर्वत हमारे लिए बहुत ही पवित्र तीर्थ है। कैलाश पर्वत के दर्शन करना शुरू से ही कठिन रहा है सिर्फ पहाड़ी दुर्गम रास्ते ही बाधा नहीं रहे हैं बल्कि भारत का पड़ोसी राष्ट्र चीन भी एक अड़चन रहा है।

दरअसल कैलाश पर्वत तिब्बत की सीमा के अंदर आता है और हम सब जानते हैं की तिब्बत इस समय चीन के अधिकरण में है, यही कारण है की अधिकतम भारतीय श्रद्धालु कैलाश के पवित्र दर्शन से वंचित रह जाते थे, केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमति प्राप्त होती थी की वह चीन में जाकर कैलाश के दर्शन कर सके।

पर अब कैलाश पर्वत के दर्शन अब भारत की भूमि से ही कर सकते हैं कैलाश पर्वत के दर्शन चीन की सीमा के करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई से संभव हैं हालांकि अब भारत की ओल्ड लिपुलेख पहाड़ी से कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकते हैं बता दें कि, जब कुछ स्थानीय लोग यहां पर गए तो उन्हें कैलाश पर्वत काफी करीब से दिखा. बाद में इस पर्वत पर अधिकारियों की टीम ने पहुंची तो उन्हें भी कैलाश पर्वत के दर्शन आसानी से हुए, अधिकारियों की टीम का कहना है कि यहां से कैलाश पर्वत के आसानी से दर्शन कर सकते हैं।