किसान एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन करने को तैयार, जानिए तीनों बॉर्डर पर क्या-क्या पाबंदियां लगाई गई

  1. Home
  2. देश

किसान एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन करने को तैयार, जानिए तीनों बॉर्डर पर क्या-क्या पाबंदियां लगाई गई

किसान एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन करने को तैयार, जानिए तीनों बॉर्डर पर क्या-क्या पाबंदियां लगाई गई 

दिल्ली जाने का प्लान है, घूमना है या एग्जाम है, हाईकोर्ट, AIIMS या अस्पताल में अपॉइंटमेंट है तो


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- दिल्ली जाने का प्लान है, घूमना है या एग्जाम है, हाईकोर्ट, AIIMS या अस्पताल में अपॉइंटमेंट है तो तुरंत प्रभाव से कैंसिल कर दें, क्योंकि राजधानी में एंट्री बंद है। तीनों बॉर्डर टिकरी, गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर सील हैं। बैरिकेड, कंटीली तारें, सीमेंट के बैरिकेड, सामान से लदे कंटेनर, डंपर-ट्रक-बसें अड़ाकर रास्ता ब्लॉक किया गया है। धारा 144 लगी है।

दिल्ली पुलिस और CRPF की टुकड़ियां तैनात हैं। जवानों के हाथों पर हथियार हैं। वाटर कैनन, फायर ब्रिगेड, क्रेन, एंबुलेंस, आंसू गैस के गोले तैयार हैं, क्योंकि पुलिस और किसानों के बीच टकराव होने के आसार हैं। ऐसे में अगर आप दिल्ली जाने के लिए निकलेंगे तो रास्ते में ही फंस जाएंगे। टकराव का हिस्सा भी बन सकते हैं तो समय रहते संभल जाएं, ट्रिप कैंसिल करें और दिल्ली न आएं, वरना परेशानी उठाएंगे।