नशे में धुत्त DIG ने पब में महिला के साथ की बदतमीजी, CM ने लिया बड़ा एक्शन

  1. Home
  2. देश

नशे में धुत्त DIG ने पब में महिला के साथ की बदतमीजी, CM ने लिया बड़ा एक्शन

नशे में धुत्त DIG ने पब में महिला के साथ की बदतमीजी, CM ने लिया बड़ा एक्शन

गोवा सरकार ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के आईपीएस अधिकारी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  गोवा सरकार ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के आईपीएस अधिकारी ए कोआन को पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) पद से हटा किया है। बताया गया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिक वायरल हुई थी, जिसमें वो कैलंगुट स्थित एक पब में नशे की हालत में एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखा दिए थे।

छुट्टी पर थे डीआईजी, कर किया कांड

न्यूज साइट टीओआई के अनुसार, वीडियो में डीआईजी को एक महिला के साथ बहस करते हुए देखा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि डीआईजी ए कोआन 1 से 14 अगस्त तक मेडिकल अवकाश पर हैं। वह वास्को में रह रहे थे, लेकिन उन्हें घर से करीब 40 किमी दूर उत्तरी गोवा के पर्यटक केंद्र कैलंगुट के पब में देखा गया।

सीसीटीवी फुटेज में दिखा ये

वीडियो सामने आने के बाद अवर सचिव नाथिन अरुजो ने आदेश में कहा कि ए कोआन तत्काल प्रभाव से गोवा के पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करेंगे। क्लिप में बाद में डीआइजी को नशे की हालत में पब से बाहर निकलते हुए भी दिखाया गया था। इसके बाद बाउंसर उन्हें वॉशरूम तक ले जाते हैं। बाद के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कोआन नशे में थे और मुश्किल से चल पा रहे थे।