OTT प्लेटफार्म को DMRC की चेतावनी- अश्लीलता और गाली-गलौज रोकने को हम कार्रवाई करेंगे…

  1. Home
  2. देश

OTT प्लेटफार्म को DMRC की चेतावनी- अश्लीलता और गाली-गलौज रोकने को हम कार्रवाई करेंगे…

OTT प्लेटफार्म को DMRC की चेतावनी- अश्लीलता और गाली-गलौज रोकने को हम कार्रवाई करेंगे…

कोविड के दौरान बहुत सी बड़े बजट की फिल्में


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कोविड के दौरान बहुत सी बड़े बजट की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं। सिनेमाघरों से ज्यादा दर्शक ओटीटी के जरिए मनोरंजन करना पसंद करते हैं। क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर व्यक्ति को उनके मन के मुताबिक कंटेंट मिल जाता है। लेकिन ओटीटी पर गाली गलौच और अभद्रता बढ़ती जा रही है।

इसी को लेकर डिजिटल मीडिया सामग्री नियामक परिषद( डीएमसीआरसी) ने ओटीटी प्लेटफार्म को आगाह करते हुए कहा कि अनावश्यक गाली-गलौज न दिखाने की जरूरत नहीं है। क्रिएटिविटी के नाम पर अश्लीलता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं की जा सकता। प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों को लेकर सरकार गंभीर है। अगर इस बारे में नियमों कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो उनका मंत्रालय इससे पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता, गाली-गलौज रोकने के लिए हम सख्त कार्रवाई करेंगे। असभ्यता कतई स्वीकार नहीं हो सकती है।

डीएमसीआरसी अध्यक्ष ने दी चेतावनी

डीएमसीआरसी अध्यक्ष मुकुल मुद्गल ने ओटीटी प्लेटफार्म को सीमा पार न करने की हिदायत दी। 13 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक के दौरान उन्होने कहा कि ओटीटी पर जो दिखाया जाता है, उसका समाज पर गहरा असर होता है, बच्चों बुजुर्ग समेत लाखों लोग इसे देखते है, भारतीय संस्कृति को ध्यान में रखकर ही सामग्री परोसी जानी चाहिए। भारत जैसे विविधता भरे लोकतंत्र में इन प्लेटफार्म की भी जिम्मेदारीं  है, ऑनलाइन सामग्री दिखाने में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए।