देश मे कोरोना का गिरा ग्राफ, 24 घंटे में 199 नए केस, 341 हुए ठीक

  1. Home
  2. देश

देश मे कोरोना का गिरा ग्राफ, 24 घंटे में 199 नए केस, 341 हुए ठीक

देश मे कोरोना का गिरा ग्राफ, 24 घंटे में 199 नए केस, 341 हुए ठीक

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले दिनों मौसम में बदलाव के कारण थोड़ी तेजी दर्ज की गई थी। लेकिन एकबार फिर इस पर काबू होता नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामले में लगातार गिरावट भी देखने को मिल रही है। कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद आज देश में कोरोना के 200 से भी कम मामले सामने आए हैं।

24 घंटे में कोरोना के 199 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में से कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 199 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से दो व्यक्ति की मौत की खबर है। इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना के 214 नए केस सामने आए थे। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 15 की गिरावच दर्ज की गई है।

देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (8 June 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 199 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Update) की वजह से 2 लोगों की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान देश में 341 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3,831 से घटकर 2,687 रह गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 144 की कमी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,49,92,293 हुई 

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 92 हजार 293 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 57 हजार 720 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 886 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।