Corona Update: फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में आए 444 नए केस, इतनो की मौत

  1. Home
  2. देश

Corona Update: फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में आए 444 नए केस, इतनो की मौत

Corona Update: फिर बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में आए 444 नए केस, इतनो की मौत 

वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में एकबार फिर खौफ बढ़ने लगा है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में एकबार फिर खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से थोड़े बढ़ने लगे हैं। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 5 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। पिछले कई दिनों से देश में 400 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 444 नए केस समाने आए हैं।

24 घंटे में कोरोना के 444 नए केस आए

पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरना  के मामलों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि कल के मुकाबले आज भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई। देश में आज कोरोना के 444 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति मौत की खबर है। मौत की ये खबर तमिलनाडू से आई है। इससे पहले पिछले दिन रविवार को देश में कोरोना के 524 नए मामले आए थे, जबकि इस दौरान एक व्यक्ति की मौत की मौत हुई थी। यानी कल के मुकाबले आज देश में कोरोना के 80 कम नए केस सामने आए हैं।

फिर डराने लगा है कोरना

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह (13 March 2023) जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 444 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत की खबर है। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 252 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3809 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 191 की तेजी दर्ज की गई है।

देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,46,90,936 हुई 

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 90 हजार 936 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 56 हजार 345 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 782 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति (India Corona Updates)
अभी कुल एक्टिव केस- 3 हजार 809
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 46 लाख 90 हजार 936
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 56 हजार 345
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 782

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.63 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

आपको बता दें कि भारत में 9 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।