भारत में खतरनाक होता जा रहा कोरोना! 7 महीने बाद फिर एक्टिव केस 40,000 के पार
वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में पिछले कुछ दिनों से एकबार फिर से खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है। कोरोना मामलों में बढ़ोतरी पिछले 8 हफ्तों से लगातार बढ़ रही है। आलम यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में आज भी कोरोना के 7000 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। जो 7 महीनों में सबसे अधिक है। देश में पिछले साल 1 सितंबर को एक दिन में 7,946 कोरोना के नए केस सामने आए थे। यानी नए मामले पिछले 223 दिनों में सबसे अधिक हैं।
24 घंटे में कोरोना के 7830 नए केस आए
पिछले कुछ दिनों से देश में एकबार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। कल के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में बड़ी उछाल दर्ज की गई है। देश में आज कोरोना के 7830 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 61 लोगों की मौत की खबर है। इससे पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 5676 नए केस सामने आए थे जबकि 21 लोगों की मौत हुई थी। इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 2054 की बड़ी उछाल दर्ज की गई है।
अप्रैल 2023 में देश में ऐसे बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ
12 April 2023: देश में बुधवार को कोरोना के 7830 नए केस आए, जबकि 16 लोगों की मौतें हुई।
11 April 2023: देश में मंगलवार को कोरोना के 5676 नए केस आए, जबकि 21 लोगों की मौतें हुई।
10 April 2023: देश में सोमवार को कोरोना के 5880 नए केस आए, जबकि 14 लोगों की मौतें हुई।
9 April 2023: देश में रविवार को कोरोना के 5357 नए केस आए, जबकि 11 लोगों की मौतें हुई।
8 April 2023: देश में शनिवार को कोरोना के 6155 नए केस आए, जबकि 11 लोगों की मौतें हुई।
7 April 2023: देश में शुक्रवार को कोरोना के 6050 नए केस सामने आए है जबकि 14 लोगों की मौतें हुई है।
6 April 2023: देश में गुरुवार को कोरोना के 5335 नए केस सामने आए है जबकि 6 लोगों की मौतें हुई है।
5 April 2023: देश में बुधवार को कोरोना के 4435 नए केस सामने आए, जबकि 11 लोगों की मौतें हुई।
4 April 2023: देश में मंगलवार को कोरोना के 3038 नए केस सामने आए थे जबकि 7 लोगों की मौत हुई थी।
3 April 2023: देश में सोमवार को कोरोना के 3641 नए केस सामने आए थे जबकि 11 लोगों की मौत हुई थी।
2 April 2023: देश में रविवार को कोरोना के 3824 नए केस सामने आए थे जबकि 4 लोगों की मौत हुई थी।
1 April 2023: शनिवार को देश में कोरोना के 2994 नए केस सामने आए थे जबकि 9 लोगों की मौत की खबर थी।
देश में फिर डराने लगा है कोरोना
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 7830 नए केस सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 16 व्यक्तियों की मौत की खबर है। आंकड़ों के मुताबिक नए मामले पिछले 223 दिनों में सबसे अधिक हैं। वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 4693 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या उछलकर 40,000 के पार पहुंच गया है। आज देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 40,215 हो गई है। इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3122 की तेजी दर्ज की गई है।
देश में कोरोना संक्रितों की संख्या 4,47,76,002 हुई
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 76 हजार 002 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 771 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 31 हजार 16 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अभी कुल एक्टिव केस- 40 हजार 215
अबतक कुल संक्रमित- 4 करोड़ 47 लाख 76 हजार 002
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 711
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 31 हजार 16
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.72 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.08 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 6.91 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 3.67 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.73 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.08 प्रतिशत शामिल है। मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक करीब कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।