छत्तीसगढ़ में चलती स्कूल वैन में लगी आग, 7 बच्चों की बाल-बाल बची जान
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब 7 बच्चों को स्वामी आत्मानंद स्कूल लेकर जा रही चलती वैन में आग लग गई। यह घटना तखतपुर थाना क्षेत्र की है। सभी बच्चों को बाहर निकालकर ड्राइवर फरार हो गया।
वैन छोड़कर भाग निकला ड्राइवर
घटना उस वक्त हुई जब सुबह करीब 10 बजे ये वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। तभी तखतपुर मेन रोड पर चलती वैन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी और बच्चों को बाहर निकालने लगा। इस दौरान 14 साल की बच्ची आराध्या केशरवानी झुलस गई। बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं। घटना के बाद ड्राइवर वैन छोड़कर भाग निकला। वैन में आग देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उन्होंने झुलसी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पेट्रोल पाइप फटने से लगी आग
आसपास के लोगों ने आराध्या के परिजनों को वैन में आग लगने से आराध्या के झुलसने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही घबराए परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। बच्ची की हालत सामान्य है। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पाइप फटने के बाद वैन में आग लगी, जिसकी वजह से आग की लपटें तेजी से फैलने लगी। अगर आग ज्यादा भड़कती तो बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।