कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर BJP शनिवार को जारी करेंगी उम्मीदवारों की सूची

  1. Home
  2. देश

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर BJP शनिवार को जारी करेंगी उम्मीदवारों की सूची

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर BJP शनिवार को जारी करेंगी उम्मीदवारों की सूची

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर BJP उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर BJP उम्मीदवारों के चयन पर मंथन कर रही है। इसको लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। आज रात तक वह दिल्ली पहुंच जाएंगे. बेंगलुरु से रवाना होने के पूर्व बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि ‘मैं दिल्ली जा रहा हूं, कल हमारी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। हम जल्द से जल्द सभी सीटों पर फैसला करने वाले हैं। गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव और 13 मई को परिणाम आने हैं।

बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की 2 सूची जारी कर दी है। अभी भाजपा की सूची आने का इतजार है. कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि बिना किसी समस्या के हमने 2 लिस्ट जारी कर दी है, BJP अभी तक अपनी एक लिस्ट भी जारी नहीं कर पाई। मुझे विश्वास है कि हम अपनी सरकार बनाएंगे। युवा पीढ़ी और नए चेहरों को आगे बढ़ाया जा रहा है। तीसरी लिस्ट जल्द जारी की जाएगी।

वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि डीके शिवकुमार या सिद्धारमैया में से किसी के भी मुख्यमंत्री बनने के लिए कांग्रेस पार्टी को बहुमत हासिल कर के सत्ता में आना होगा। उन्होंने कहा वे कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। क्योंकि कांग्रेस कभी भी बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाएंगी। इसलिए सिद्धारमैया या डीके शिवकुमार के सीएम बनने का कोई सवाल ही नहीं होता।