गैंगस्टर जीवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शूटर विजय को दी गई थी 20 लाख की सुपारी

  1. Home
  2. देश

गैंगस्टर जीवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शूटर विजय को दी गई थी 20 लाख की सुपारी

गैंगस्टर जीवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा,  शूटर विजय को दी गई थी 20 लाख की सुपारी

लखनऊ कोर्ट में हुए गैगस्टर संजीव उर्फ जीवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। लखनऊ कोर्ट में हुए गैगस्टर संजीव उर्फ जीवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। शूटर विजय यादव ने पुलिस से हुई पूछताछ में कुबूला है कि उसे नेपाल में असलम ने जीवा को मारने के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस के अनुसार, लखनऊ जेल में बंद जीवा ने असलम के भाई आतिफ की दाढ़ी नोंच ली थी। भाई के अपमान का बदला लेने के लिए असलम ने विजय को जीवा की हत्या की सुपारी दी थी।

बता दें कि पुलिस हिरासत में लखनऊ के एससीएसटी कोर्ट रूम में बुधवार दोपहर बाद मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी कुख्यात अपराधी संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा (50) की हत्या कर दी गई। वकील के लिबास में आए शूटर विजय यादव ने कोर्ट रूम में ही रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की।