अतीक-अशरफ हत्याकांड की SC में 24 अप्रैल को होगी सुनवाई, 2017 से अब तक हुए एनकाउंटर पर सुनवाई

  1. Home
  2. देश

अतीक-अशरफ हत्याकांड की SC में 24 अप्रैल को होगी सुनवाई, 2017 से अब तक हुए एनकाउंटर पर सुनवाई

अतीक-अशरफ हत्याकांड की SC में 24 अप्रैल को होगी सुनवाई, 2017 से अब तक हुए एनकाउंटर पर सुनवाई

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। अतीक,अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल की गई है। अब अतीक, अशरफ हत्याकांड पर सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल PIL में 2017 से अब तक हुए एनकाउंटर की भी जांच की मांग की गई है। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है। बता दें, वकील विशाल तिवारी ने ये याचिका दाखिल की है।

अतीक हत्याकांड पर SC में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में 24 अप्रैल को सुनवाई होगी। अतीक और अशरफ हत्याकांड में PIL दाखिल की गई थी। हत्याकांड की जांच की मांग को लेकर PIL दाखिल की गई थी। सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक्सपर्ट कमेटी की मांग की गई है। इसके साथ ही 2017 से अब तक हुए एनकाउंटर की भी जांच की मांग की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल PIL में 2017 से अब तक हुए 183 एनकाउंटर की जांच की मांग की गई है, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग की गई है। वकील विशाल तिवारी ने ये याचिका दाखिल की है।

बता दें, अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के तीनों शूटरों को प्रतापगढ़ जिला जेल में दाखिल किया गया है। अतीक और अशरफ हत्याकांड के तीनों शूटरों को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ लाया गया है, जहाँ इनको कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ जेल में दाखिल किया गया। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्याओं की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। डीजीपी आरके विश्वकर्मा द्वारा गठित एसआईटी का नेतृत्व एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर करेंगे। इसमें सीपी प्रयागराज और निदेशक एफएसएल भी शामिल हैं।