एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की अफवाह उड़ी, जिसके कारण पैसेंजरों, क्रू मेंबर्स और एयरपोर्ट-एयरलाइंस अधिकारियों में हड़कंप मच गया जानिए मामला
एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है, जिससे बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और एयरलाइन कर्मियों में हड़कंप
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली है, जिससे बाद एयरपोर्ट अधिकारियों और एयरलाइन कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फ्लाइट से पैसेंजरों को उतारा गया। इसके बाद डॉग और बम स्क्वाड के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। प्लेन का कोना-कोना खंगाला गया। पैसेंजरों के एक-एक सामान की चेकिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिली। एयर इंडिया प्लेन के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर बम लिख हुआ था। इस शब्द को एक पैसेंजर से पढ़ा और क्रू मेंबर्स को बताया। इसके बाद पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया। मामले की जांच जारी है। वहीं बम होने की सूचना अफवाह बताई जा रही है। फिर भी एयरलाइन और एयरपोर्ट के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना 15 मई 2024 को शाम लगभग 7:30 बजे की है। एयर इंडिया की फ्लाइट को गुजरात के वडोदरा के लिए रवाना होना था। फ्लाइट टेकऑफ के लिए तैयार थी कि एक पैसेंजर टिशू पेपर लेकर टॉयलेट से बाहर आया। उसने क्रू मेंबर को टिशू पेपर दिया, जिसके बाद हड़कंप मच गया, क्योंकि टिशू पेपर पर बम शब्द लिखा हुआ था। टिशू पेपर पर लिखे शब्द को गंभीरता से लेते हुए क्रू मेंबर्स ने एयरपोर्ट अधिकारियों को जानकारी दी। एयरपोर्ट अधिकारियों ने तुरंत फ्लाइट रुकवाई। पैसेंजरों को उतारा। पुलिस, सिक्योरिटी गार्ड, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बम और डॉग स्कवाड को बुलाया। पूरे प्लेन और सामान की चेकिंग की गई, लेकिन कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई। टिशू पेपर पर लिखे शब्द को अफवाह मानते हुए पैसेंजरों को वापस बैठाकर फ्लाइट को रवाना किया गया।
देश में पिछले कई दिन से बम होने की धमकियां मिल रही हैं। पहले दिल्ली-NCR के प्राइवेट स्कूलों में बम होने की धमकी वाला ईमेल आया। इसके बाद गुजरात और फिर राजस्थान के स्कूलों में बम होने की धमकी मिली। इस बीच दिल्ली के अस्पतालों और IGI एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली। देशभर के 12 इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, लेकिन सभी धमकियां सिर्फ अफवाह निकलीं, क्योंकि डॉग और बम स्कवाड को इनकी चेकिंग में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन इन धमकियों ने तीनों राज्यों में हड़कंप मचा दिया था। पैनिक क्रिएट किया था और अब एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की अफवाह फैली है। भारतीय पुलिस विभाग इन धमकियों को गंभीरता से लेकर जांच करने में जुटा है।