मदरसे में बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है आरोप एक मौलवी पर लगे, करतूत हुई उजागर तो 5 से रेप का खुलासा जानिए

  1. Home
  2. देश

मदरसे में बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है आरोप एक मौलवी पर लगे, करतूत हुई उजागर तो 5 से रेप का खुलासा जानिए

मदरसे में बच्चियों से रेप का मामला सामने आया है आरोप एक मौलवी पर लगे, करतूत हुई उजागर तो 5 से रेप का खुलासा जानिए 

कोलकाता, बदलापुर, मुंबई, कोल्हापुर, तमिलनाडु के बाद रुद्रपुर में 5 बच्चियों से रेप हुआ है मदरसे में पढ़ाने वाले एक मौलवी की शर्मनाक करतूत


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- कोलकाता, बदलापुर, मुंबई, कोल्हापुर, तमिलनाडु के बाद रुद्रपुर में 5 बच्चियों से रेप हुआ है। मदरसे में पढ़ाने वाले एक मौलवी की शर्मनाक करतूत का खुलासा हुआ है, जो बच्चियों को जिन्न की कहानियां सुनाकर डराता था और डरी सहमी बच्चियों के साथ गलत हरकतें करता था। उनसे रेप करता था। उन्हें अश्लील वीडियो भी दिखाता था। एक बच्ची ने घर जाकर परिजनों को मौलवी की हरकत के बारे में बताया, तब मामले का खुलासा हुआ। बच्ची की मां ने आरोपी मौलवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने BNS की धारा 351(3) (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देकर आपराधिक धमकी देना) और 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग करना) और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी मौलवी शब्बीर राजा को गिरफ्तार भी कर लिया है।उत्तराखंड में US नगर के रुद्रपुर शहर के SSP मंजूनाथ टीसी ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर में एक मदरसे में 34 साल का मौलवी शब्बीर राजा उर्दू पढ़ाता है। वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का रहने वाला है। उस पर 5 से 9 साल की 5 लड़कियों से दुष्कर्म करने का आरोप है। अभी एक पीड़िता सामने आई है, और पीड़िताओं के भी सामने आने की उम्मीद है। बाल कल्याण आयोग से अनुरोध किया है कि वह मदरसे की लड़कियों और उनके माता-पिता की काउंसिलिंग करें। पुलिस को दी गई पहली शिकायत में लड़की की मां ने आरोप लगाया कि मौलवी ने उसकी बेटी के अलावा 4 और लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया है। वह उन्हें डराकर पोर्न फिल्में दिखाता और उनके साथ गलत हरकतें करता है।

h

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मौलवी उन्हें जिन्नों के बारे में और कैसे वह आत्माओं को मुक्त करके उनके माता-पिता को नुकसान पहुंचा सकते हैं? उनके बारे में बताकर डराता था। फिर वह लड़कियों को एक-एक करके अपने कमरे के अंदर ले जाता था और उनसे छेड़छाड़ करने से पहले उन्हें अपने फोन पर पोर्न क्लिप देखने के लिए कहता था। बच्चे अपना रेगुलर स्कूल खत्म करने के बाद दोपहर में उर्दू की कक्षा में जाते थे, लेकिन मौलवी बड़े बच्चों को होमवर्क न करने के बहाने पीटता था और उन्हें जल्दी घर भेज देता था। बड़ी लड़कियों को वह ढेर सारा होमवर्क देकर भेज देता था, जबकि छोटी लड़कियों, जिनकी उम्र 5-9 साल थी, को एक्स्ट्रा क्लास के बहाने से रोकता था और गलत हरकतें करता था।