पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, अगले 2 दिन सहना होगा ठंड का टॉर्चर

  1. Home
  2. देश

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, अगले 2 दिन सहना होगा ठंड का टॉर्चर

पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी, अगले 2 दिन सहना होगा ठंड का टॉर्चर


पब्लिक न्यूज डेस्क। पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है। नए साल के आखिरी दिन भी उत्तरी राज्यों सहित कई क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी, हालांकि दो जनवरी के बाद स्थिति सुधर सकती है। 30-31 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में कड़ाके की ठंड का अनुमान है। 

मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर और एक जनवरी को हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन दोनों दिन सुबह के समय घना कोहरा होगा। 31 दिसंबर को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है। वहीं, तीन और चार जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में जबर्दस्त शीतलहर चलेगी। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।