स्टार वार के मामले में कुमाऊं में भाजपा-आप से पिछड़ी कांग्रेस, अभी तक पार्टी का कोई बड़ा नेता नहीं आया प्रचार करने

  1. Home
  2. उत्तराखंड

स्टार वार के मामले में कुमाऊं में भाजपा-आप से पिछड़ी कांग्रेस, अभी तक पार्टी का कोई बड़ा नेता नहीं आया प्रचार करने

स्टार वार के मामले में कुमाऊं में भाजपा-आप से पिछड़ी कांग्रेस, अभी तक पार्टी का कोई बड़ा नेता नहीं आया प्रचार करने


नैनीताल। चुनावी साल की वजह से सर्दियों के साथ राजनीति का दौर भी लगातार बढ़ रहा है। भाजपा, कांग्रेस, आप के अलावा अन्य दल भी प्रचार में जुटे हुए हैं। बात अगर स्टार वार की करें तो कुमाऊं में भाजपा और कांग्रेस के मुकाबले फिलहाल कांग्रेस पीछे नजर आ रही है। कांग्रेस का कोई बड़ा चेहरा यहां प्रचार के लिए नहीं पहुंचा। जबकि इस मंडल में 29 विधानसभा सीट आती हैं। हालांकि, चर्चा है कि गुरुवार को दून में राहुल गांधी की जनसभा संपन्न होने के बाद जल्द कुमाऊं में कांग्रेस का बड़ा चेहरा वोटरों को लुभाने आ सकता है। सत्तर सीटों वाले उत्तराखंड में भाजपा सत्ता में वापसी को लेकर हरसंभव प्रयास में जुटी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ दौर के बाद दून में विशाल जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी उत्तराखंड आ चुके हैं। नड्डा कुमाऊं और गढ़वाल दोनों मंडलों में संगठन से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। वहीं, प्रदेश की राजनीति में तेजी से प्रचार में जुटी आप को भी कुमाऊं मंडल से काफी उम्मीदें हैं।

यही वजह है कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल हल्द्वानी में रोड शो और काशीपुर में जनसभा कर गए। डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया भी आ चुके हैं। गुरुवार से सिसौदिया कुमाऊं के चार दिवसीय दौरे पर भी हैं। वहीं, कांग्रेस में कुमाऊं की प्रचार अभी भी पूर्व सीएम व चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के पास ही है। मगर अब चुनावी साल में वोटरों को आकर्षित करने के लिए उसे भी बड़ा चेहरा मैदान में उतरना होगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।