सिपाही ड्यूटी के समय भेजेंगे अपनी लोकेशन, सीओ ने चौकी व थानाध्यक्षों को दिए निर्देश

  1. Home
  2. उत्तराखंड

सिपाही ड्यूटी के समय भेजेंगे अपनी लोकेशन, सीओ ने चौकी व थानाध्यक्षों को दिए निर्देश

सिपाही ड्यूटी के समय भेजेंगे अपनी लोकेशन, सीओ ने चौकी व थानाध्यक्षों को दिए निर्देश


नैनीताल। सीओ भूपेंद्र धोनी ने मंगलवार को सर्किल के सभी चौकी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने गश्त बढ़ाने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा। निर्देश दिए कि सिपाहियों को ड्यूटी के समय हर घंटे अपनी लोकेशन चौकी प्रभारी, थानाध्यक्षों को भेजनी होगी।

कोतवाली में बैठक लेते हुए सीओ ने कहा कि दुष्कर्म समेत अन्य मामलों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए। चौकी व थाने में शिकायत करने वाले किसी भी पीडि़त को परेशान नहीं होना पड़े। मुखबिर तंत्र को मजबूत कर नशे पर रोक लगाई जाए। तस्करी में गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई की संस्तुति की जाए।

उन्होंने बताया कि बाजार के मुख्य चौराहे, बैंक के आसपास व ज्वेलरी की दुकानों के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती हर हाल में की जाए। जिससे चोरी की घटनाएं कम हो सकें। सिपाहियों के ड्यूटी में लापरवाही की शिकायतें मिल रही हैं। हर घंटे में अब वह अपने प्रभारी को लोकेशन भेजेंगे। काम में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में कोतवाल धीरेंद्र चौधरी, एसआई निर्मल लटवाल, कश्मीर सिंह, रविंद्र यादव, मनोज कुमार, सीमा आर्या आदि मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।