मुजफ्फरनगर में निर्माणाधीन मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित, ग्रामीणों में रोष

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में निर्माणाधीन मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित, ग्रामीणों में रोष

मुजफ्फरनगर में निर्माणाधीन मंदिर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित, ग्रामीणों में रोष


मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के गांव आदमपुर के शिव मंदिर में देर रात अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा भगवान गणेश, नन्दी, माता पार्वती व कार्तिकेय की मूर्ति तोड़ देने से गांव में हंगामा खड़ा हो गया। गुरुवार की सुबह जब श्रद्धालुओं ने मंदिर में खंडित मूर्तियों को देखा, तो देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा  हो गए। सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही मय फोर्स के पहुंचे व आलाधिकारियों को घटना की सूचना दी। सीओ बुढाना विनय गौतम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हंगामा शांत किया तथा खंडित हुई मूर्तियों के स्थान पर दूसरी प्रतिमा स्थापित कराए जाने के आश्वासन  पर ग्रामीण शांत हुए। थाने पर कपिल कुमार पुत्र मांगेराम कश्यप ने अज्ञात शरारती लोगों के विरुद्ध तहरीर दी है। थाना प्रभारी अभिषेक सिरोही का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। घटना में शामिल शरारती तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। दूसरी ओर गांव में चर्चा है कि कि कुछ शरारती तत्व गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है, लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जायेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।