बच्चे सहित 17 और कोरोना संक्रमित मिले

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर

बच्चे सहित 17 और कोरोना संक्रमित मिले

बच्चे सहित 17 और कोरोना संक्रमित मिले


मुजफ्फरनगर।पिछले करीब 15 दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले रविवार को मिले हैं। 175 जांच में संक्रमण के 17 केस मिले। इनमें पांच साल से कम उम्र का एक बच्चा भी शामिल है।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण के 17 केस मिले हैं। जिले में अब सक्रिय केस की संख्या 121 हो गई है। कांटेक्ट ट्रेसिंग से 11 संक्रमित मिले हैं। रविवार को एंटीजन जांच 88 और आरटीपीसीआर जांच 87 कराई गई। कोरोना संक्रमण से 23 लोग मुक्त हुए। वर्तमान में होम आइसोलेशन में 119 लोग हैं, स्वास्थ्य विभाग इनकी निगरानी कर रहा है। दो व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में रविवार को 15200 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 15 से 18 वर्ष से के मध्य आयु वर्ग में 264 किशोरों को प्रथम डोज तथा 3579 किशोरों को दूसरी डोज का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 532 लोगों को प्रथम डोज 10632 लोगों को दूसरी डोज तथा 193 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।