मुजफ्फरनगर में शाम छह बजे तक 65.95 प्रतिशत मतदान, फेरों से पहले दुल्‍हन ने किया मतदान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर में शाम छह बजे तक 65.95 प्रतिशत मतदान, फेरों से पहले दुल्‍हन ने किया मतदान

मुजफ्फरनगर में शाम छह बजे तक 65.95 प्रतिशत मतदान, फेरों से पहले दुल्‍हन ने किया मतदान


मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव के लिए जनपद में छह सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। जनपद में 2024281 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 939329 महिलाएं हैं। सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। 1219 बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जा रही। मतदाताओं को वाहन से बूथों पर लाने पर पाबंदी लगाई गई है। शाम पांच बजे तक 62.9 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। जिले में शाम छह बजे तक 65.95 प्रतिशत मतदान हुआ।

चरथावल विधान सभा क्षेत्र व थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कुटबी में मतदान करने दूल्हे अंकुर बालियान के साथ मतदान करने पँहुचे बूथ कर अंदर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान दूल्हे ने कहा पहले मतदान बाद में बारात व दुल्हन के साथ भी मतदान करके बंधन में बंधेंगे।

मुजफ्फरनगर में शाम छह बजे तक 65.95 प्रतिशत मतदान, फेरों से पहले दुल्‍हन ने किया मतदान

जानसठ के प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में मतदाताओं की लगी लाइन। बिना मास्क के नहीं दिया जा रहा मतदाताओं को प्रवेश। मोबाइल भी मतदान स्थल से बाहर रखने के आदेश। मतदान केंद्रों पर तलाशी होकर ही दिया जा रहा है प्रवेश। 

मुजफ्फरनगर में शाम छह बजे तक 65.95 प्रतिशत मतदान, फेरों से पहले दुल्‍हन ने किया मतदान

बुढ़ाना के गांव डूंगर में विधायक उमेश मलिक अपनी पत्नी रेखा मलिक के साथ वोट डालकर आते हुएबुढ़ाना के गांव डूंगर में विधायक उमेश मलिक अपनी पत्नी रेखा मलिक के साथ वोट डालकर आते हुए।

मुजफ्फरनगर में शाम छह बजे तक 65.95 प्रतिशत मतदान, फेरों से पहले दुल्‍हन ने किया मतदान

चरथावल के ग्राम बिरालसी में दुल्हन बनी अनुराधा ने फेरो से पहले किया अपने मताधिकार का प्रयोग।राष्ट्रहित में सबसे पहले मतदान जरूरी बताया।

11 बजे मीरापुर में सबसे अधिक मतदान

मुजफ्फरनगर में सुबह 11 बजे तक 22.5% मतदान हुआ है। दिन निकलने के साथ मतदाता भी घरों से बाहर निकलने लगे हैं। धीरे धीरे मतदान बढ़ने के संकेत आ रहे हैं। मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक का सबसे अधिक मतदान सामने आ रहा है। मीरापुर में 25. 8 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही सबसे कम मतदान चरथावल क्षेत्र में हुआ है। यहां 13% ही मतदान सामने आया है।

बूथों को दुल्हन की भांति सजाया गया

जिले में 37 आदर्श केंद्र और छह पिंक बूथ बनाए हैं। इन बूथों पर दुल्हन की भांति सजाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा और शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। सभी बूथों पर सुरक्षाबल तैनात रहेगा। सभी बूथ वोटर फैमिली बूथ हैं। मतदान स्थल से 100 मीटर के दायरे में कड़ी सुरक्षा रहेगी। मतदाताओं, मतदानकर्मी, मीडियाकर्मी और अधिकारी इसके अंदर प्रवेश कर सकेंगे। मतदान कक्ष में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों के एजेंट की मतदान कक्ष के अंदर एंट्री नहीं होगी। दिव्यांगों के लिए बूथों पर ट्राई साइकिल समेत अन्य इंतजाम किए गए हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।