कल शहर के निजी अस्पतालों में किशोरों को लगेगा टीका

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद

कल शहर के निजी अस्पतालों में किशोरों को लगेगा टीका

कल शहर के निजी अस्पतालों में किशोरों को लगेगा टीका


मुरादाबाद।शहर के बड़े निजी अस्पतालों में बुधवार को किशोरों के लिए विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। जहां 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों को मुफ्त में कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। वहीं सरकारी अस्पतालों में भी किशोरों का टीकाकरण किया जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण को बढ़ाने में लगा है। विशेष अभियान चलाकर स्कूल कॉलेजों में किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं दूसरी डोज और एहतियाती खुराक पर भी जोर दिया जा रहा है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपक वर्मा ने बताया कि किशोरों की सहूलियत के लिए बुधवार को शहर के कोठीवाल अस्पताल, कॉसमॉस हॉस्पिटल, विवेकानंद अस्पताल, सिद्ध हॉस्पिटल, साईं अस्पताल, अपैक्स हॉस्पिटल में विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यहां किशोरों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।