अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र समेत तीन मामलों में नहीं हो सकी सुनवाई, अब दो फरवरी को होगी सुनवाई

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुरादाबाद

अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र समेत तीन मामलों में नहीं हो सकी सुनवाई, अब दो फरवरी को होगी सुनवाई

अब्दुल्ला आजम के जन्म प्रमाण पत्र समेत तीन मामलों में नहीं हो सकी सुनवाई, अब दो फरवरी को होगी सुनवाई


मुरादाबाद। सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पेनकार्ड के मुकदमों में सोमवार को सुनवाई टल गई। अब अदालत दो फरवरी को सुनवाई करेगी। यह तीनों मुकदमे भाजपा नेता आकाश सक्सेना की ओर से पुलिस ने दर्ज किए थे। इनमें आरोप है कि आजम खां ने पिछले विधानसभा चुनाव में बेटे अब्दुल्ला को स्वार-टांडा सीट से प्रत्याशी बनाया था। उनकी उम्र चुनाव लड़ने योग्य नहीं थी। इसके लिए उनके जन्म प्रमाण पत्र में उम्र बढ़ाई गई थी। बाद में पैन कार्ड और पासपोर्ट में भी जन्मतिथि बदलवा दी।

इस तरह बेटे के अलग-अलग जन्मतिथि के दो जन्म प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट और दो पैनकार्ड बनवा लिए। इनमें जन्म प्रमाण पत्र मामले में सांसद के अलावा उनकी पत्नी शहर विधायक डा. तजीन फात्मा और बेटा अब्दुल्ला भी आरोपित हैं, जबकि पैन कार्ड मामले में सांसद और उनका बेटा आरोपित है। इसके अलावा पासपोर्ट के मुकदमे में अकेले अब्दुल्ला को आरोपित बनाया है। तीनों मुकदमों की सुनवाई मजिस्ट्रेट न्यायालय में चल रही है। भाजपा नेता के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि तीनों मुकदमों में सोमवर को गवाही होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते कोर्ट में गवाह नहीं आ रहे हैं। इसके कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत अब दो फरवरी को सुनवाई करेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।