नेपाल मे ऊर्जा क्षेत्र सहकार्य सम्बन्धी भारत–नेपाल संयुक्त कार्यदल की ९वीं बैठक सम्पन्न

  1. Home
  2. विदेश

नेपाल मे ऊर्जा क्षेत्र सहकार्य सम्बन्धी भारत–नेपाल संयुक्त कार्यदल की ९वीं बैठक सम्पन्न

नेपाल मे ऊर्जा क्षेत्र सहकार्य सम्बन्धी भारत–नेपाल संयुक्त कार्यदल की ९वीं बैठक सम्पन्न


संवाददाता रतन गुप्ता

सोनौली /नेपाल:  भारत और नेपाल ने द्विपक्षीय ऊर्जा क्षेत्र सहकार्य के बारे में सह सचिव स्तरीय संयुक्त कार्यदल तथा सचिव स्तरीय संयुक्त संचालक समिति की ९वीं बैठक क्रमशःफाल्गुन ११और १२ गते काठमाडौं में आयोजित हुआ।

दोनों संयन्त्र  ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहकार्य सहयोग के लिए आवश्यक ढाँचा उपलब्ध कराएँगे  भारत सरकार ऊर्जामन्त्रालय के सचिव श्री आलोककुमार और नेपाल सरकार ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाइ मन्त्रालय के सचिव श्री देवेन्द्र कार्की की सह–अध्यक्षता में भारत–नेपाल संयुक्त संचालक समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

संयुक्त संचालक समिति की बैठक शुरु होने से पहले  भारत सरकार ऊर्जामन्त्रालय के सचिव श्री आलोककुमार  नेपाल के सम्माननीय प्रधानमन्त्री श्री शेरबहादुर देउवा और माननीय ऊर्जा, जलस्रोत तथा सिंचाइ मन्त्री श्री पम्फा भुसाल के साथ  शिष्टाचार भेटवार्ता की।

संयुक्त संचालक समिति तथा संयुक्त कार्यदल की बैठक में दोनों पक्ष ने भारत नेपाल साझेदारी में ऊर्जा क्षेत्र सहकार्य एक मजबूत स्तम्भ के रुप में बताया । साथ ही नेपाल में विद्युतउत्पादन परियोजना के संयुक्तविकास, सीमा पार विद्युत प्रसारण पूर्वाधार के संयुक्त विकास, सम्बन्धित घरेलु नियम और नीतिगत ढाँचा अन्तर्गत विद्युत व्यापार क्षमता अभिवृद्धि सहयोग के द्वारा  उर्जा क्षेत्र में सफलता हासिल करने की सहमति जताई

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।