मेरठ में पूर्व मंत्री के बेटे के सामने फायरिंग करते कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ

मेरठ में पूर्व मंत्री के बेटे के सामने फायरिंग करते कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल

मेरठ में पूर्व मंत्री के बेटे के सामने फायरिंग करते कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल


मेरठ। मेरठ में सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश खान की एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में कार्यकर्ता हथियारों से लैस होकर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। पुलिस ने वायरल वीडियो की पड़ताल की है, जिसमें सामने आया कि वीडियो 2016 की है। देखा जा रहा है कि फायरिंग लाइसेंसी या अवैध असलाह से की जा रही है।

किठौर विधानसभा से पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर चुनाव लड़ रहे है। गुरुवार को मतदान के समय पूर्व मंत्री के बेटे नवाजिश खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हथियारों से फायरिंग करते हुए कार्यकर्ता नवाजिश खान का स्वागत कर रहे है। वीडिया पर कमेंट भी किया गया कि अब चुनाव के समय यह हाल है तो चुनाव जितने के बाद क्या करेंगे। वायरल होते हुए वीडियो पुलिस तक भी पहुंच गया है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पूर्व मंत्री के बेटे की वायरल वीडियो प्रथम जांच में सामने आया कि वर्ष 2016 की है। हाथों में हथियार लेकर फायरिंग करने वाले लोगों की पड़ताल की जा रही है। देखा जा रहा है कि वीडियो में अवैध हथियार या लाइसेंसी हथियार का प्रयोग किया गया है। सीओ किठौर को इसकी जांच दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।