गंगा एक्सप्रेस-वे : मेरठ में अभी बाकी है 20 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ

गंगा एक्सप्रेस-वे : मेरठ में अभी बाकी है 20 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण

गंगा एक्सप्रेस-वे : मेरठ में अभी बाकी है 20 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण


मेरठ। मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। आज शनिवार को इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री शाहजहांपुर में करेंगे। मेरठ में अभी इस परियोजना के लिए 20 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना शेष है। यह जमीन विवाद और अन्य कारणों के चलते किसानों से सीधे नहीं खरीदी जा सकी थी।

मेरठ जनपद के 9 गांवों में कुल 181 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। जिसमें से 161 हेक्टेयर जमीन को किसानों से सीधे खरीदा जा चुका है। 20 हेक्टेयर जमीन न्यायालय में वाद, भू स्वामियों के आपसी विवाद व अन्य कारणों के कारण नहीं खरीदी जा सकी है। लिहाजा इस जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। अधिग्रहण से पहले सामाजिक अध्ययन कराया गया। इसमें सामने आई किसानों की समस्याओं का समाधान सात सदस्यों वाली बहुशाखीय समिति को करना है। फिलहाल बहुशाखीय समिति द्वारा अपनी प्रक्रिया की जा रही है। एडीएम भूमि अध्याप्ति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी ने बताया कि जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करके जमीन यूपीडा को उपलब्ध करा दी जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।