मौनी अमावस्या पर नर्मदा और शिप्रा तटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

  1. Home
  2. मध्य प्रदेश

मौनी अमावस्या पर नर्मदा और शिप्रा तटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

मौनी अमावस्या पर नर्मदा और शिप्रा तटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


भोपाल। मौनी अमावस्या पर स्नान और दान का विशेष महत्व है, इसी अवसर पर पुण्य लाभ लेने आज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का नर्मदा और शिप्रा नदी में स्नान के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी है। तीर्थ नगरी उज्जैन में शिप्रा नदी के तटों पर श्रद्धालु अल सुबह से ही स्नान के लिए पहुंचने लगे वहीं ओंकारेश्वर में तटों पर भीड़ जुटने लगी है। जबलपुर के ग्वारीघाट, नरसिंहपुर के बरमान घाट, होशंगाबाद के सेठानी घाट और नेमावर, मोरटक्का में भी लोग पहुंच रहे हैं।

मौनी अमावस्या पर नरसिंहपुर जिले के नर्मदा तटों पर आस्थावान पुरुष-महिला भक्तों ने सनातनी परंपरा का निर्वहन करते हुए पुण्य सलिला नर्मदा नदी में डुबकी लगाई। सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। हालांकि मौनी अमावस्या पर इस बार आस्थावानों की भीड़ कम रही। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर बरमान के रेत घाट, सीढ़ी घाट, सतधारा, धरमपुरी घाट, शगुन घाट पर आसपास के ग्रामीण अंचलों समेत कस्बाई इलाके के लोगों ने गुरुवार सुबह पहुंचकर स्नान-ध्यान किया। पूजा-अर्चना की।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।