MP में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, परिवार में मातम

  1. Home
  2. मध्य प्रदेश

MP में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, परिवार में मातम

MP में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत, परिवार में मातम

मध्यप्रदेश के धार में दो किशोरों के डूबने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। मध्यप्रदेश के धार में दो किशोरों के डूबने से दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। मिली सूचना के अनुसार धार के बगड़ी के पास बाछनपुर में दो किशोर बुधवार दोपहर में घर से नहाने निकले थे। इस दौरान नहाते वक्त पानी में डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई।

तालाब के पास पड़े कपड़ों को देखकर हुई आशंका

घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इस हादसे का पता उस वक्त लगा जब ग्रामीणों ने रोड पर खड़ी बाइक देखी, इसके बाद जब पानी से भरी तलाई के पास जाकर देखा तो दो बच्चों के कपड़े वहां पड़े थे। ग्रामाणों ने अनहोनी की आशंका देखकर इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। इसके बाद बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।

नवमीं व दसवीं के छात्र थे किशोर

इसके बाद तलाई में दोनों बच्चों की तलाश शुरू की गई। वहीं, तलाई में पानी अधिक होने की वजह से ग्रामीणों के प्रयास नाकाफी साबित हुए, जिसके बाद जेसीबी से पानी से भरी तलाई के एक सिरे को फोड़कर पानी कम किया गया, पानी कम होने के बाद रेस्क्यू टीम के द्वारा दोनों लड़कों के शवों को बाहर निकाला गया। दोनों मृत लड़कों की उम्र 15 और 16 वर्ष थी तथा वे बाछनपुर स्कूल में कक्षा नवमीं व दसवीं के छात्र थे। मामले को लेकर नालछा थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है और इसकी आगे की जांच शुरू कर दी है।