डॉक्टर पति की करेंट लगाकर हत्या के आरोप में प्रोफेसर पत्नी गिरफ्तार

  1. Home
  2. मध्य प्रदेश

डॉक्टर पति की करेंट लगाकर हत्या के आरोप में प्रोफेसर पत्नी गिरफ्तार

डॉक्टर पति की करेंट लगाकर हत्या के आरोप में प्रोफेसर पत्नी गिरफ्तार


छतरपुर  । डॉक्टर पाठक हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठा हुए । कल डॉक्टर नीरज कि पत्नी प्रोफेसर ममता पाठक को गिरफ्तार किया है ।विगत महीने हुई डॉक्टर नीरज पाठक की हत्या में पुलिस के हाथ हत्यारे तक नही पहुंच पाए थे । पुलिस इस अंधी हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझाने में लगी थी । किंतु  हत्याकांड हाई प्रोफाईल  और घर मे ही हत्यारे की शंका से पुलिस हर कदम फूक फूक कर रख रही थी। पुलिस ने  बताया कि पिछले महीने हुई  डॉक्टर नीरज पाठक की  हत्या के मामले से फरदा हट गया है । इसमें उनकी प्रोफेसर पत्नी ममता पाठक  ही आरोपी निकली है । सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया है । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के लोकनाथ पुरम निवासी डॉ. नीरज पाठक 64 वर्ष और उनकी पत्नी प्रोफेसर ममता पाठक उम्र 63 वर्ष के बीच कई सालो  तनावपूर्ण सम्बन्ध थे। 11 साल विवाद चलने के बाद वे दोनों फिर साथ रह लगे थे । लेकिन पत्नी प्रो.ममता पाठक ने गत 29 अप्रेल की रात डॉक्टर नीरज पाठक नींद की  दवा देने के बाद करेंट लगाकर मार डाला । उसने इस अपराध को पुलिस के सामने  कबूल कर लिया है । घर की आपसी रंजिस के साथ प्रापर्टी  का झगड़ा सामने आया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।