Moto G71 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

  1. Home
  2. टेक

Moto G71 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Moto G71 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स


टेक्नोलॉजी डेस्क। Moto G71 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन सिंगल 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। फोन की कीमत 18,999 रुपये है। फोन की बिक्री 19 जनवरी 2022 से शुरू होगी। यह कंपनी का सस्ता 5G स्मार्टफोन है।

ऑफर 

Moto G71 5G स्मार्टफोन में 13 ट्रू 5G बैंड्स दिए गए हैं। फोन को Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड को 5 फीसदी छूट पर खरीद पाएंगे। साथ ही 4000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट दी जा रही है। फोन को 659 रुपये प्रतिमाह की ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन ड्यूल 5G सिम सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि Moto G71 5G भारत का पहला स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से होगी। फोन Neptune Green और Arctic Blue कलर ऑप्शन में आएगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Moto G71 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जाएगी। फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 60Hz है।फोन में 700 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। Moto G71 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड नियर-स्टॉक एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर काम करेगा।

Moto G71 5G का कैमरा 

Moto G71 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल होगा, जो क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि एक अन्य 2 मेगापिक्सल डेडिकेटेड माइक्रो विजन कैमरा दिया गया है। हालांकि फोन में सेल्फी कैमरे के तौर पर 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की लीथियम ऑनयन पॉलिमर बैटरी दी गई है। जिसे 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।फोन में 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। फोन में IP52 वाटर रेजिस्टेंस सपोर्ट मिलेगा। फोन में शानदार डिजाइन मिलेगी। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। साथ ही फोन 2जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा। फोन का डायमेंशन 73.87/161.19/8.49 mm है। जबकि वजन 179 ग्राम है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।