'कंगना रनोट खुलेआम मार काट की बात कर रही हैं, फिर भी कोई कानून लागू नहीं होता है'-एक्ट्रेस पर इस अभिनेता का बड़ा बयान

  1. Home
  2. मनोरंजन

'कंगना रनोट खुलेआम मार काट की बात कर रही हैं, फिर भी कोई कानून लागू नहीं होता है'-एक्ट्रेस पर इस अभिनेता का बड़ा बयान

'कंगना रनोट खुलेआम मार काट की बात कर रही हैं, फिर भी कोई कानून लागू नहीं होता है'-एक्ट्रेस पर इस अभिनेता का बड़ा बयान


पब्लिक न्यूज डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनोट इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में हैं। भारत की आजादी और महात्मा गांधी पर विवादित बयान देने के बाद अब उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और सिख समुदाय को लेकर बयान दिया है। जिसको लेकर गांधी परिवार और सिख समुदाय काफी नाराज है। इतना ही नहीं कंगना रनोट के खिलाफ कई जगहों पर पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी है।

इन सबके बीच अब अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने कंगना रनोट की गिरफ्तार की मांग की है। केआरके उन बॉलीवुड सितारों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वह इसके जरिए बॉलीवुड से जुड़े मुद्दों के अलावा सामाजिक और राजनीति विषयों पर भी अपनी राय देते रहते हैं। केआरके ने कंगना रनोट पर आरोप लगाया है कि वह खुलआम मार-काट की बात करती हैं।

jagran

यह बात केआरके ने ट्विटर अकाउंट के जरिए कही है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'कंगना रनोट खुलेआम मार काट और नरसंहार की बात कर रही हैं, फिर भी कोई कानून नहीं है जो कंगना पर लागू होता हो। ऐसा कैसे ? कोई और ऐसा पोस्ट करता तो अब तक जेल में होता। कानून सब पर लागू क्यों नहीं होता है ?' अपने इस ट्वीट पर केआरके ने मुंबई और पंजाब पुलिस को टैग किया है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक्ट्रेस के खिलाफ उनकी टिप्पणी के लिए मामला दर्ज करवाया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (जिसके सिरसा अध्यक्ष हैं) ने कहा कि हाल ही में एक पोस्ट में, कंगना ने पहले जानबूझकर किसान के आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताया है और उसके बाद उन्होंने सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। कंगना के खिलाफ ये शिकायत मंदिर मार्ग थाने में साइबर प्रकोष्ठ में दर्ज हुई है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।