किसान आंदोलन तेज करने की कवायद, ठंड बढ़ने से बढ़ी किसानों की मुसीबतें

  1. Home
  2. टॉप न्यूज़

किसान आंदोलन तेज करने की कवायद, ठंड बढ़ने से बढ़ी किसानों की मुसीबतें

किसान आंदोलन तेज करने की कवायद, ठंड बढ़ने से बढ़ी किसानों की मुसीबतें


नई दिल्ली। दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने अपने आंदोलन को तेज करने की घोषणा की है। किसान नेताओं ने कहा कि वे 13 जनवरी को नए कानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी का त्योहार मनाएंगे।

किसान नेता मनजीत सिंह राय ने कहा हम 13 जनवरी को नए कानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी का त्योहार मनाएंगे। राय ने लोगों से अपील की कि वे छह से लेकर 20 जनवरी तक किसानों के समर्थन में देशभर में धरना-प्रदर्शन आयोजित करें। उन्होंने कहा कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर 23 जनवरी को 'आजाद हिंद किसान दिवस' के रूप में मनाएंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।