कानपुर के कुली बाजार में हादसा 3 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर

कानपुर के कुली बाजार में हादसा 3 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

कानपुर के कुली बाजार में हादसा 3 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका


कानुपर- कुली बाजार में एक 3 मंज़िला इमारत गिर पड़ी है। हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य   जारी है। इलाके में इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है। स्‍थानीय लोगों ने जैसे ही तीन मंजिला इमारत के गिरने की खबर अफसरों को लगी तो वह मौके पर दौड़ पड़े और फिर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

स्‍थानीय लोगों को जैसे ही तीन मंजिला इमारत के गिरने की खबर मिली उन्होंने तुरंत सरकारी अफसरों को इस हादसे की खबर दी। साथ ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी गई। अफसरों को खबर मिलते ही  वह मौके पर दौड़ पड़े और फिर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इस जर्जर इमारत में कई परिवार रहते हैं।

हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। इस समय दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस के अधिकार मौके पर मौजूद हैं। घटना के बाद अनवरगंज थाना पुलिस मौके पर मौजूद है और उसने इमारत के गिरे हुए मलबे के पास लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है।. हादसे के बारे में  स्थानीय लोगों का कहना है कि बिल्डिंग गिरने के बाद तेज आवाज आई थी। और फिर लोगों ने अपने घरों से बाहर निकल कर देखा तो जर्जर इमारत गिरने का पता चला।
 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।