Vastu : घर-परिवार के हर क्लेश की काट है ये आसान सा उपाय, ऐसे करें उपाय

  1. Home
  2. ज्योतिष

Vastu : घर-परिवार के हर क्लेश की काट है ये आसान सा उपाय, ऐसे करें उपाय

Vastu : घर-परिवार के हर क्लेश की काट है ये आसान सा उपाय, ऐसे करें उपाय

आजकल घरों में कमरों से अटैच लैट-बाथ बनाने का फैशन चल रहा है।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। आजकल घरों में कमरों से अटैच लैट-बाथ बनाने का फैशन चल रहा है। इसके कई फायदे हैं तो कई नुकसान भी हैं। वर्तमान में लैट-बाथ को भी एक साथ ही बनाया जाता है। वास्तु में बाथरूम को चन्द्रमा तथा टॉयलेट को राहु का कारक बताया गया है। पुराने समय में ये दोनों अलग-अलग हुआ करते थे। परन्तु अब दोनों एक साथ बनने लग गए हैं। ऐसे में मॉडर्न घरों में चन्द्रमा के साथ राहु का स्थाई संयोग बनने लग गया है।

आचार्य अनुपम जौली के अनुसार लैट-बाथ का एक साथ होना चन्द्रमा को राहु दोष से पीड़ित कर देता है। जिस भी घऱ में ये दोनों एक साथ होते हैं, वहां कभी शांति नहीं रहती। परन्तु यदि इन दोनों को बेडरूम या किसी अन्य रूम में अटैच बना लिया जाए तो यह करेला ऊपर से नीम चढ़ा वाली कहावत हो जाती है। उस घर में शांति का नामोनिशान भी मिट जाता है।

रुम में अटैच्ड लैट-बाथ बनाने से होते हैं ये नुकसान

यह पहले ही बताया जा चुका है कि अटैच्ड लैट-बाथ बनाना घर में राहु दोष लाता है। यदि किसी कमरे में अटैच्ड लैट-बाथ हो तो उस रुम में रहने वालों की मानसिक शांति खत्म हो जाती है। उस रुम में जो भी रहता है, वह मानसिक रूप से उद्देलित और पीड़ित रहता है। हमेशा किसी न किसी चिंता में डूबा रहता है।