पीपल के पत्ते का सिर्फ ये एक उपाय दिलाएगा शनि और पितृ दोष से छुटकारा

वैसे तो सनातन धर्म में हर पेड़-पौधों को खास महत्व दिया गया है,
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। वैसे तो सनातन धर्म में हर पेड़-पौधों को खास महत्व दिया गया है, लेकिन धार्मिक मान्यता के अनुसार, पीपल में देवताओं का वास माना जाता है। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण ये है कि पीपल का वृक्ष हमेशा वातावरण में शुद्ध ऑक्सीजन का संचार करता है। इसके साथ ही धार्मिक मान्यता है कि पीपल के मूल में ब्रह्मा, तने में विष्णु और ऊपरी हिस्सों में भगवान शिव वास करते हैं।
माना जाता है कि पीपल में रोजाना जल अर्पित करने से कई प्रकार के दोषों से मुक्ति मिल जाती है. इसके अलावा शनि दोष और पितृ दोष से निजात पाने के लिए भी पीपल के खास उपाय किए जाते हैं। आइए जानते हैं कि पीपल का पत्ता किस प्रकार से शनि और पितृ दोष से छुटकारा दिला सकता है।
पीपल के इस उपाय से मिलेगा शनि और पितृ दोष से मिक्ति
यदि किसी जातक की कुंडली में शनि और पितृ दोष है तो उससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार की शाम पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके साथ ही मन ही मन शनिदेव का स्मरण करते हुए पीपल की 11 बार परिक्रमा करें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि-दोष से छुटकारा मिल जाता है।
जब किसी जातक की कुंडली में पितृ दोष उत्पन्न हो जाता है तो जीवन में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए रोजाना पीपल में जल अर्पित करें। इसके साथ ही काले रंग के कुत्ते को रोटी खिलाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है।
कुंडली के शनि दोष से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार के दिन पीपल के 9 पत्तों को लेकर गंगाजल से अभिषिक्त करें। इसके बाद इन पत्तों पर ‘श्रीराम’ लिखकर इसकी माला तैयार कर लें। इसके बाद इस माला को किसी मंदिर में जाकर हनुमान जी को अर्पित करें।