तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग, 4 दशक से चली आ रही परंपरा लगी मुहर

  1. Home
  2. विदेश

तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग, 4 दशक से चली आ रही परंपरा लगी मुहर

तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग, 4 दशक से चली आ रही परंपरा लगी मुहर

शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं।


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। शी जिनपिंग तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के लगभग 3,000 सदस्यों ने सर्वसम्मति से शी जिनपिंग को राष्ट्रपति बनाने के लिए मतदान किया। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव में कोई अन्य उम्मीदवार नहीं था। शी को चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए भी चुना गया है।

चीन की संसद ने झाओ लेजी को नई संसद अध्यक्ष और हान झेंग को नए उपाध्यक्ष के रूप में भी चुना। ये दोनों पोलित ब्यूरो स्थायी समिति में शी की पार्टी के नेताओं की पिछली टीम में थे। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में शी जिनपिंग को रिकॉर्ड तीसरी बार पांच साल की अवधि के लिए कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में फिर से चुना गया था।

माओत्से तुंग के बाद सबसे शक्तिशाली नेता

गौरतलब है कि शी जिनपिंग ने खुद 2018 में राष्ट्रपति पद पर दो कार्यकाल की सीमा को हटा दिया था। 69 साल के शी राष्ट्रपति के तौर पर तीसरे कार्यकाल के साथ चीन के सबसे लंबे वक्त तक राष्ट्र प्रमुख बन गए हैं। वे माओत्से तुंग के बाद वह दूसरे नेता हैं, जिन्हें लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है।

बता दें कि तीसरी बार शी जिनपिंग के राष्ट्रपति बनने के बाद चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का 40 साल पुरानी नियम टूट गया। साल 1982 से राष्ट्रपति पद का कार्यकाल 10 साल का होता था। शी को तीसरा कार्यकाल मिलने के साथ ही ये नियम टूट गया है।