एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने जब भारत में जियो को लॉन्च किया था तो इसने देश की फोन इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया, 5G सर्विसेज लॉन्च करेगी रिलायंस जानिए मामला

  1. Home
  2. विदेश

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने जब भारत में जियो को लॉन्च किया था तो इसने देश की फोन इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया, 5G सर्विसेज लॉन्च करेगी रिलायंस जानिए मामला

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी ने जब भारत में जियो को लॉन्च किया था तो इसने देश की फोन इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल दिया, 5G सर्विसेज लॉन्च करेगी रिलायंस जानिए मामला 

जियो के जरिए भारत में इंटरनेट क्रांति लाने वाले मुकेश अंबानी अब एक टेलीकॉम वेंचर के साथ अफ्रीका में एंट्री करने की तैयारी कर रहे


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- जियो के जरिए भारत में इंटरनेट क्रांति लाने वाले मुकेश अंबानी अब एक टेलीकॉम वेंचर के साथ अफ्रीका में एंट्री करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत रिलायंस की एक यूनिट घाना में बेस्ड मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर तैयार करने के काम में मदद करेगी और 5जी ब्रॉडबैंड सर्विसेज को लॉन्च करने में सहायता करेगी।

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एक यूनिट रेडिसिस कॉर्प (Radisys Corp) यह काम करने वाली है। इसके एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हरकीरत सिंह ने सोमवार को बताया कि घाना में नेक्स्ट-जेन इन्फ्राको (Next-Gen InfraCo या NGIC) के लिए अहम नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर, एप्लीकेशंस और स्मार्टफोन्स उपलब्ध कराएगी।NGIC इस साल के अंत तक काम शुरू करने की तैयारी कर रही है। यह घाना में मोबाइल ऑपरेटर्स और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को 5जी ब्रॉडबैंड सर्विसेज उपलब्ध कराएगी। हरकीरत सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी इस पर आधारित है कि उभरते बाजारों में डिजिटल सेवाओं को सुलभ व सस्ता बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह काफी अहम होगा। घाना एक पश्चिमी अफ्रीकी देश है जिसकी आबादी 3.3 करोड़ के आस-पास है। यहां तीन मुख्य ऑपरेटर्स हैं जिनमें एमटीएन घाना, टेलीसेल घाना और एटी हैं। एटी का नाम पहले एयरटेल टिगो था लेकिन पिछले साल भारतीय एयरटेल लिमिटेड और मिलिकॉम इंटरनेशनल सेल्युलर ने अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी। इसके बाद इसका नाम एटी हो गया था।

g

सरकार ने आने वाले छह साल में पूरे देश को डिजिटल माध्यम से कनेक्ट करने की महात्वाकांक्षी योजना बनाई है। इसके तहत एनजीआईसी लोगों को सस्ती मोबाइल ब्रॉडबैंट सेवाएं व डिवाइसेज उपलब्ध कराएगी। एनजीआईसी के स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स में नोकिया ओवाईजे, टेक महिंद्रा लिमिटेड और माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन भी शामिल हैं।