अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए किस पार्टी की और से कौन उम्मीदवार होगा इसका फैसला 5 मार्च को सुपर ट्यूजडे में होगा जानिए मामला

  1. Home
  2. विदेश

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए किस पार्टी की और से कौन उम्मीदवार होगा इसका फैसला 5 मार्च को सुपर ट्यूजडे में होगा जानिए मामला

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए किस पार्टी की और से कौन उम्मीदवार होगा इसका फैसला 5 मार्च को सुपर ट्यूजडे में होगा जानिए मामला 

अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। इस बार की जंग वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। इस बार की जंग वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मानी जा रही है। हालांकि, इस पर मुहर मंगलवार यानी 5 मार्च को लगेगी, जिसे ‘सुपर ट्यूजडे’ कहा जाता है। सुपर ट्यूजडे अमेरिका के चुनावी कैलेंडर का सबसे अहम और व्यस्त दिन होता है। यह राष्ट्रपति चुनाव में शामिल उम्मीदवारों के लिए एक तरह से निर्णायक दिन रहता है और राजनीतिक दलों के लिए उनका उम्मीदवार फाइनल करने का काम करता है।

इस दिन 16 राज्यों में चुनाव होंगे जो यह तय करेंगे कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए कौन उम्मीदवार होगा। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडेन तो रिपब्लिकन की ओर से ट्रंप इस दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। इसके लिए चुनाव अलास्का से लेकर कैलीफोर्निया और वर्जीनिया से लेकर वर्मोंट कर होंगे। रिपब्लिकन की ओर से भारतीय मूल की निक्की हेली ने भी दावेदारी पेश की है लेकिन ट्रंप के आगे वह अभी के प्राइमरी चुनावों में काफी कमजोर नजर आई हैं। रिपब्लिकन पार्टी में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप अभी तक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। उनको चुनौती देने वाली निक्की हेली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 27 फरवरी को मिशिगन में हुए प्राइमरी चुनाव में उन्हें 40 प्रतिशत पॉइंट्स से अधिक के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। वह अपने गृह राज्य साउथ कैरोलिना से भी हार गई थीं, जहां वह दो बार गवर्नर रह चुकी हैं। ऐसे में ट्रंप से आगे निकलने के लिए सुपर ट्यूजडे को निक्की के लिए आखिरी मौका माना जा रहा है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की बात करें तो इस बात की पूरी उम्मीद है कि जो बाइडेन को ही फिर से उम्मीदवार बनाया जाएगा। बाइडेन को कई राजनीतिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है जिसका असर पब्लिक ओपिनियन पोल्स में दिखाई दिया है। लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उनके ही नाम पर मुहर लगाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीते कुछ समय में जो बाइडेन की जनता के बीच लोकप्रियता में काफी गिरावट देखने को मिली है। इसे लेकर कराए गए कुछ सर्वे ने डोनाल्ड ट्रंप को बाइडेन से आगे निकलता दिखाया है।