पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान हाई कोर्ट में हुए पेश, डरते हुए कहा- कहीं मुझे फिर ना गिरफ्तार कर लिया जाए !

कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे।
पब्लिक न्यूज़ डेस्क। कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे। वह अल-कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत मांगने वाली इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष पेश हुए, पाकिस्तान के समा न्यूज के मुताबिक, वकीलों के चिल्लाने पर कोर्ट रूम में बेंच उठी और चली गई। कोर्ट में इमरान खान ने कहा है कि “मुझे डर है कि जैसे ही मैं हाईकोर्ट से बाहर निकलूंगा, मुझे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में वकीलों के हंगामे पर खंडपीठ ने नाराजगी जताई। न्यायमूर्ति मियां गुल हसन औरंगजेब ने टिप्पणी की कि यदि यह तरीका अपनाया गया तो कोई सुनवाई नहीं होगी। सुरक्षाकर्मी नारेबाजी करने वाले वकील को अदालत कक्ष से बाहर ले गए। इमरान खान के वकील सलमान सफदर ने कहा कि इस वकील को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, उसने ऐसा क्यों किया, इस वकील को हमने आज तक कभी नहीं देखा।
पाकिस्तान की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने भी आज अदालत में जमानत अर्जी का विरोध करने का फैसला किया है। उप अभियोजक जनरल एनएबी सरदार मुजफ्फर मुख्य न्यायाधीश की अदालत में पेश हुए।
इमरान खान ने नए दर्ज मामलों में जमानत की अर्जी भी दाखिल की, इमरान खान को कोर्ट रूम नंबर 2 में बैठाया गया। जमानत अर्जी पर कोर्ट रूम नंबर 3 में सुनवाई होगी। रेंजरों ने कोर्टरूम #3 के बाहर नियंत्रण कर लिया, रेंजरों को दरवाजे पर खाली करने का निर्देश दिया।
श्रीनगर हाईवे पर प्रदर्शनकारियों से भरी एक वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर 30 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। आप को बता दें कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि इमरान खान को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से गिरफ्तार करना अवैध है।