पाकिस्तान में लाइव टीवी शो डिबेट में नेताओं ने एक - दूसरे पर बरसाए थप्पड़

  1. Home
  2. विदेश

पाकिस्तान में लाइव टीवी शो डिबेट में नेताओं ने एक - दूसरे पर बरसाए थप्पड़

पाकिस्तान में लाइव टीवी शो डिबेट में नेताओं ने एक - दूसरे पर बरसाए थप्पड़

पाकिस्तान में एक टॉक शो में लाइव प्रोग्राम के दौरान राजनीतिक नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान में एक टॉक शो में लाइव प्रोग्राम के दौरान राजनीतिक नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि पाकिस्तान में एंकर जावेद चौधरी का एक लोकप्रिय टॉक शो ‘कल तक’ प्रसारित होता है। घटना इसी टॉक शो की है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दोनों नेता एक दूसरे से पहले किसी मुद्दे पर बहस करते हैं, फिर बात इतनी बढ़ जाती है कि वो अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं। इस दौरान शो को होस्ट कर रहे एंकर दोनों नेताओं से इस तरह न उलझने की अपील करते हैं, लेकिन दोनों नेता आपस में भिड़ जाते हैं।

दोनों नेताओं की पहचान इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के शेर अफजल मारवत और नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अफनान उल्लाह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब अफनान उल्लाह खान ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान के खिलाफ कदाचार और सैन्य प्रतिष्ठान के साथ गुप्त चर्चा का आरोप लगाते हुए आरोप लगाए तो बयानबाज़ी तेज हो गई।

उल्लाह के आरोपों के जवाब में मारवत ने तर्कों से मुकाबला करने के बजाय, शारीरिक हिंसा का सहारा लिया। इसके बाद स्थिति बिगड़ गई और लाइव टीवी पर बातचीत के बजाए मारपीट का प्रसारण होने लगा। शो के क्रू और होस्ट ने दोनों नेताओं को अलग करने का पूरा प्रयास किया गया। कहा जा रहा है कि काफी मशक्कत के बाद दोनों नेताओं को शांत कराया गया।

घटना के बाद, दोनों राजनेताओं ने अपना-अपना बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला। मारवत ने पीटीआई के नेता इमरान खान के खिलाफ अफनान उल्लाह की ओर से इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा का हवाला देकर अपनी हिंसक प्रतिक्रिया को सही ठहराया।

वहीं दूसरी ओर, अफनान उल्लाह खान ने अहिंसा में अपना विश्वास जताते हुए नवाज शरीफ के कार्यकर्ता के रूप में अपना बचाव किया। उन्होंने कहा कि मारवात ने कल टॉक शो में मुझ पर हमला किया, मैं अहिंसा में विश्वास करता हूं लेकिन मैं नवाज शरीफ का कार्यकर्ता हूं।