हमास के लड़ाकों का आतंक, जो बाइडेन बोले- ये अलकायदा से भी ज्यादा बद्दर है

  1. Home
  2. विदेश

हमास के लड़ाकों का आतंक, जो बाइडेन बोले- ये अलकायदा से भी ज्यादा बद्दर है

हमास के लड़ाकों का आतंक, जो बाइडेन बोले- ये अलकायदा से भी ज्यादा बद्दर है 

हमास के लड़ाकों का इजराइल पर हमला जारी है


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। हमास के लड़ाकों का इजराइल पर हमला जारी है। बीते कुछ दिनों में इजराइल के हमला करते हुए हमास ने 1300 से ज्यादा लोगों की जाने ले ली है। हमास की इस बर्बता और क्रूर रवैये को पूरी दुनिया देख रही है। इसी बीच एक बार फिर से इजराइल को समर्थन देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। और हमास को लेकर बड़ा बयान दिया है। जो बाइडेन ने हमास की तुलना आतंकवादी संगठन अलकायदा से की है. जिसके आतंकी हेड ओसामा बिन लादेन अमेरिका पर हमला किया था।

जो बाइडेन ने कहा कि हमास लड़ाके अलकायदा से भी बहुत ज्यादा बदतर है। हमे जीतना ज्यादा इस हमले के बारे में पता चलता है उतना ही ज्यादा ये भयावह देखने और सुनने में लगता है। इसी के साथ बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल पर हमले का शिकार हुए और बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों के परिजनों से बातचीत की है।