Honor Play5 Vitality Edition लॉन्च, जानें कीमत

  1. Home
  2. टेक

Honor Play5 Vitality Edition लॉन्च, जानें कीमत

Honor Play5 Vitality Edition लॉन्च, जानें कीमत


टेक्नोलॉजी डेस्क। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने Honor Play5 Vitality Edition को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में FHD+ LCD डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, 2GB की वर्चुअल रैम और 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा नए हैंडसेट में 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4,300mAh की बैटरी मिलेगी।

कंपनी ने Honor Play5 Vitality Edition में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इसका रिजॉल्यूशन 2376 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस डिवाइस में पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Dimensity 900 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB/256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह डिवाइस Android 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स आधारित Magic UI 4.2 पर काम करता है।

Honor Play5 Vitality Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है। जबकि इसमें अन्य सेंसर के तौर पर 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Honor Play5 Vitality Edition में 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को फोन में डुअल-सिम स्लॉट, 5G SA/NSA, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिलेगा।

Honor Play5 Vitality Edition स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लैक और Aurora ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 21,140 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 23,500 रुपये) रखी गई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।