हरिद्वार-दून रेलखंड पर हाई स्पीड ट्रेन का हुआ ट्रायल, अब रायवाला-ऋषिकेश के बीच होगा ट्रायल

  1. Home
  2. उत्तराखंड

हरिद्वार-दून रेलखंड पर हाई स्पीड ट्रेन का हुआ ट्रायल, अब रायवाला-ऋषिकेश के बीच होगा ट्रायल

हरिद्वार-दून रेलखंड पर हाई स्पीड ट्रेन का हुआ ट्रायल, अब रायवाला-ऋषिकेश के बीच होगा ट्रायल


देहरादून। हरिद्वार से देहरादून के बीच हाईस्पीड ट्रेन का ट्रायल हुआ। रायवाला जंक्शन से ट्रेन करीब सवा एक बजे देहरादून के लिए चली। हालांकि, रायवाला में रेल अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य के चलते यहां पर ट्रेन की गति सामान्य रखी गयी। रेलवे द्वारा बताया गया कि ट्रेन देहरादून से वापस लौटेगी और फिर रायवाला से ऋषिकेश के बीच ट्रायल होगा।

हरिद्वार-देहरादून और रायवाला-ऋषिकेश रेलखंड पर रविवार को हाई स्पीड ट्रेन के ट्रायल को लेकर रायवाला जंक्शन व आसपास क्षेत्र में रेल ट्रैक पर पुलिस ने अलर्ट जारी किया। इस दौरान रायवाला पुलिस ने मोतीचूर से लेकर सौंग नदी पुल और कांसरों तक चौकसी बढ़ा दी और ट्रेक के आस-पास घूमने वालों को खदेड़ा। साथ ही आमजन के लिए सूचना प्रसारित की गई, जिसमें कहा गया कि रेल लाइन पर हाई स्पीड ट्रेन का ट्रायल होना है, लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी ट्रैक के आसपास ना रहे। 

आपको बता दें कि बीते सात जनवरी को हरिद्वार ज्वालापुर में डबल रेल ट्रैक के ट्रायल के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से स्थानीय तीन नागरिकों की मौत हो गयी थी। वहीं, राजाजी टाइगर रिजर्व एरिया से हाई स्पीड ट्रेन के गुजरने की सूचना वन विभाग को भी मिली है, लेकिन ट्रेक पर वन कर्मी दिखाई नहीं दिए।

हरिद्वार-ऋषिकेश रेल ट्रेक के बीच चीला मोतीचूर गलियारा वन्य जीवों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। यही वजह है कि पार्क क्षेत्र के 16 किलोमीटर के दायरे में ट्रेनों की स्पीड 35 किलोमीटर प्रति घन्टा से अधिक नहीं रखी जाती है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।