तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें यह सब्जी

  1. Home
  2. हेल्थ

तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें यह सब्जी

तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें यह सब्जी


पब्लिक न्यूज ब्यूरो। आधुनिक समय में लोगों की जीवन शैली में व्यापक बदलाव हुआ है। खासकर इंटरनेट की दुनिया में लोग मोबाइल और लैपटॉप से घंटों चिपके रहते हैं। इसके चलते लोग देर रात तक जगे रहते हैं और अगले दिन देर तक सोते हैं। इससे व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इस खराब दिनचर्या से कई प्रकार की बीमारियां जन्म लेती हैं। इनमें एक बीमारी मोटापा की है। इस बीमारी से हर तीसरा व्यक्ति जूझ रहा है। इसके लिए खानपान और दिनचर्या में विशेष सुधार की जरूरत पड़ती है। साथ ही रोजाना कसरत भी जरूर करें। इससे एक्सट्रा फैट बर्न होता है। अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं और बढ़ते वजन को कंट्रोल करना चाहते हैं अथवा कम करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में कंटोला को शामिल कर सकते हैं। अगर आपको इस सब्जी के बारे में नहीं पता है, तो आइए जानते हैं-

कंटोला

कंटोला एक सब्जी है, जिसका सेवन कर मोटापे को नियंत्रित किया जा सकता है। आयुर्वेद में इसे औषधि माना जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो न केवल बढ़ते वजन, बल्कि कई अन्य बीमारियों में भी फायदेमंद होती है। डॉक्टर भी सेहतमंद रहने के लिए कंटोला सेवन करने की सलाह देते हैं। कंटोला की सब्जी बरसात के दिनों में ज्यादा उपजती है। इन दिनों बाजार में कंटोला आसानी से मिल जाते हैं। इसमें प्रोटीन, आयरन, मिनरल्स और विटामिन पाए जाते हैं।

वजन कम करने में फायदेमंद

विशेषज्ञों की मानें तो कंटोला में कैलोरीज नहीं होती है। इसके सेवन से कैलोरीज गिनती अथवा गेन की चिंता नहीं होती है। साथ ही सेवन करने से बार-बार खाने की समस्या से भी निजात मिलता है। इसकी सब्जी बनाकर सेवन किया जा सकता है। कई लोग कटोला का जूस बनाकर पीते हैं। इसके लिए डॉक्टर सलाह अवश्य लें। आप चाहे तो कंटोलो को रोस्ट कर स्नैक्स के रूप में भी खा सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।