राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद संदीप का अंतिम संस्कार

  1. Home
  2. हरियाणा

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद संदीप का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद संदीप का अंतिम संस्कार


सोनीपत। हरिद्वार में बदमाश की गोली से शहीद हरियाणा पुलिस के जवान संदीप के पैतृक गांव कथूरा में गमगीन माहौल है। शुक्रवार रात को पहुंचे पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। परिवार के लोगों का रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण व रिश्तेदार परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। डीसी ललित सिवाच व एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने भी गांव पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गांव कथूरा निवासी संदीप (38) वर्ष 2013 में पानीपत से हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग के बाद उनकी नियुक्त फरीदाबाद में हुई। उनकी ड्यूटी अब फरीदाबाद क्राइम ब्रांच में थी। क्राइम ब्रांच की टीम के साथ संदीप शुक्रवार को डकैती के मामले में हरिद्वार में बदमाशों को गिरफ्तार करने गए थे। हालांकि टीम ने वहां चार बदमाशों को गिरफ्तार भी किया लेकिन पांचवें बदमाश ने जुराब से पिस्टल निकालकर सिपाही संदीप को गोली मार दी और फरार हो गया। गोली लगने से संदीप शहीद हो गए। 

संदीप के पिता कृष्ण खेतीबाड़ी करते हैं। उसका छोटा भाई अंकित भी किसान है। इसके अलावा संदीप अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए। उनका बड़ा बेटा नितिन 16 व बेटी नेहा 14 साल की है। दोनों 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं। सबसे छोटी बेटी रिया 11 साल की है, वह छठी कक्षा में पढ़ती है। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।