पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने की पीएम मोदी की तारीफ, पवित्र केदारनाथ धाम में बदलाव के लिए दी बधाई

  1. Home
  2. उत्तराखंड

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने की पीएम मोदी की तारीफ, पवित्र केदारनाथ धाम में बदलाव के लिए दी बधाई

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने की पीएम मोदी की तारीफ, पवित्र केदारनाथ धाम में बदलाव के लिए दी बधाई


पब्लिक न्यूज डेस्क। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पवित्र केदारनाथ धाम में बदलाव के प्रति समर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए देवेगौड़ा ने पीएम मोदी को बधाई भी दी है। बता दें कि केदारनाथ धाम में शंकराचार्य की पुनर्निर्मित समाधि पर 28 टन वजनी 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है।

देवेगौड़ा ने यह भी कहा है कि उन्हें यह जानकर गर्व हो रहा है कि आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का कर्नाटक से संपर्क जुड़ा है। मैसुरु जिले के एचडी कोटे से निकाले गए काले पत्थर से स्थानीय मूर्तिकार अरुण योगीराज ने शंकराचार्य की प्रतिमा बनाई है। जद (एस) प्रमुख ने जल्द ही केदारनाथ जाकर आठवीं सदी के संत की प्रतिमा का दर्शन करने की इच्छा जताई है।

प्रधानमंत्री मोदी के लिखे पत्र में देवेगौड़ा ने कहा, 'मैं पांच नवंबर को केदारनाथ में आपके द्वारा महान संत श्री आदि शंकराचार्य की बहुत ही प्रभावशाली प्रतिमा का अनावरण देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं। पवित्र स्थल के परिवर्तन के लिए आपने जो समर्पण दिखाया है, उसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं।'

जद (एस) सुप्रीमो ने कहा कि वह कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में श्री श्रृंगेरी शारदा पीठम के प्रबल अनुयायी हैं, जो आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार प्रमुख केंद्रों में से एक है। श्रृंगेरी मठ की 'समावेशीता' को याद करते हुए, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रृंगेरी सदियों से कई शासकों और राज्यों के लिए एक आध्यात्मिक परामर्शदाता रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।