छात्रा की बरामदगी को लेकर गुर्जर समाज ने ककरौली में थाने पर किया हंगामा-प्रदर्शन,प्रयागराज में मिली लोकेशन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मुजफ्फरनगर

छात्रा की बरामदगी को लेकर गुर्जर समाज ने ककरौली में थाने पर किया हंगामा-प्रदर्शन,प्रयागराज में मिली लोकेशन

छात्रा की बरामदगी को लेकर गुर्जर समाज ने ककरौली में थाने पर किया हंगामा-प्रदर्शन,प्रयागराज में मिली लोकेशन


मुजफ्फरनगर।छात्रा की बरामदगी को लेकर गुर्जर समाज के सैकड़ो लोगो ने थाने पर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया, घंटों के हंगामें के बाद पीडि़त पक्ष के गणमान्य लोगों को  पुलिस अधिकारियों ने  शांत कर वार्ता की, जिस पर गुर्जर समाज ने 25 सितंबर तक लडक़ी को बरामद करने का समय दे रोड जाम करने की चेतावनी दी।

ककरौली थाने के गांव दरियाबाद निवासी युवती  इंटर कॉलिज मोरना में 15 सिंतम्बर को मार्कशीट लेने अपनी बहन के साथ गई थी। पिता ने थाने पर तहरीर देते हुए करहेड़ा निवासी कुणाल के खिलाफ जबरदस्ती अपहरण कर भगा ले जाने की तहरीर दी, जिस पर ककरौली पुलिस ने नामजद मुकदमा कायम कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस टीमें गठित कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। 

सात दिन तक छात्रा की बरामदगी नहीं होने पर गुर्जर समाज के राजपाल प्रधान, अरुण, अंकित योगेश, अजब सिंह, सतेंद्र, सुरेंद्र, महावीर ठेकेदार, सुंदर, जगवीर, अजयपाल, राजेन्द्र, विकास, बृजपाल, ज्ञान प्रकाश, विनोद, बसन्ता, प्रह्लाद, पंकज, जोनी, सतबीर, ऋषिपाल, टीटू आदि  सैकडों लोगों नेजोरदार नारेबाजी कर थाना परिसर के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिस पर भोपा सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी, समेत जानसठ थाना प्रभारी डी के त्यागी, सुभाष अत्री भोपा, मुकेश सोलंकी रामराज, सुनील शर्मा ककरौली ने लड़की बरामद करने को समय मांगा और गणमान्य लोगों से वार्ता करने की गुहार लगाई, जिस पर गुर्जर समाज के मीरापुर विधायक प्रतिनिधि मुखिया गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य भीष्म सिंह, सर्वेद्र राठी प्रधान, नजर सिंह, ऋषिपाल चेयरमैन, बबलू प्रधान, सतेंद्र प्रधान, राजपाल प्रधान आदि से वार्ता कर अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी से संतुष्ट किया, जिस पर प्रतिनिधि दल ने धरनारत लोगों को समझते हुए धरना समाप्त कर 25 सिंतम्बर तक छात्रा की बरामदगी को अल्टीमेटम देकर धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया था। सीओ भोपा गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी युवक कुणाल व छात्रा की लोकेशन प्रयागराज में मिली थी। मोबाइल बन्द होने पर स्पष्ट लोकेशन नहीं मिल पा रही है। पुलिस टीमे लगातार दबिश दे रही है, आरोपी के कई परिचित रिश्तेदार आदि से कड़ाई से पूछताछ चल रही है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।