हरियाणा रोडवेज बसों में नहीं लगीं फॉग लाइटें व रिफ्लेक्टर, हादसों का डर

  1. Home
  2. हरियाणा

हरियाणा रोडवेज बसों में नहीं लगीं फॉग लाइटें व रिफ्लेक्टर, हादसों का डर

हरियाणा रोडवेज बसों में नहीं लगीं फॉग लाइटें व रिफ्लेक्टर, हादसों का डर


पानीपत। सर्दी के साथ धुंध की शुरुआत होने के बावजूद भी परिवहन विभाग को अभी तक बसों में फॉग लाइट लगवाने की सुध नहीं आई है। जिससे हाईवे पर होने वाले हादसे से इन्कार नहीं किया जा सकता। कोहरे के निपटने के लिए रोडवेज बसों में फॉग लाइट लगवाए जाने का सिलसिला हर साल चलता है। लेकिन कोहरे की शुरूआत हो जाने के बाद भी अब तक विभाग ने इससे निपटने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किए हैं।

रोडेवज बसों में फॉग लाइट व रिफ्लेटर न लगने के कारण चालक-परिचालकों में काफी रोष है। चालक-परिचालक बसों में अब तक फाॅग लाइट न लग पाने का ठीकरा विभाग के अधिकारियों के सिर फोड़ रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि फॉग लाइट वर्कशॉप में लगाई जानी हैं। चालक तो सिर्फ लाइटें लगाने के लिए निवेदन कर सकते हैं। फॉग के सीजन को देखते हुए यह लाइटें काफी समय पहले लग जानी चाहिए थी। क्योंकि फॉग के दौरान बसों को चलाने में काफी दिक्कत आती है। विजिबिलिटी कम हो जाने पर सड़क पर सामने से आ रहा वाहन दिखाई नहीं देते। ऐसे में हादसा होने की पूरी संभावना बनी रहती है। ऐसे में एक बस में 2 फॉग लाइट जरूर होनी चाहिए।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।