लाल किला पर उपद्रव के दौरान पुलिस ने क्यों नहीं चलाई गोलियां- राकेश टिकैत

  1. Home
  2. दिल्ली

लाल किला पर उपद्रव के दौरान पुलिस ने क्यों नहीं चलाई गोलियां- राकेश टिकैत

लाल किला पर उपद्रव के दौरान पुलिस ने क्यों नहीं चलाई गोलियां- राकेश टिकैत


नई दिल्ली। दिल्ली में 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च के दौरान हिंसा के मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत बौखला गए हैं। टिकैत ने माफी मांगने की बजाय विवादित बयान देते हुए कहा है कि जब उपद्रवी लाल किला पर झंडा फहरा रहे थे तो पुलिस कहां थी? कोई फायरिंग क्यों नहीं की गई?। उपद्रवी वहां से कैसे भाग गए। पुलिस ने उन्हें जाने क्यों दिया। दीप सिद्धू पर राकेश टिकैत ने कहा कि उसे पुलिस ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया।

वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर धरनास्थल पर बिजली कटने से नाराज टिकैत ने धमकी दी है कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। उन्होंने कहा कि धरना स्थल पर बिजली काट दी जाती है। अगर आगे भी बिजली काटी गई तो प्रदर्शनकारी स्थानीय पुलिस थानों में पहुंच जाएंगे। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।