कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 का आज आखिरी दिन, कान्स 2024 में नैन्सी त्यागी ने अपना जलवा दिखाया

इन दिनों फ्रांस में 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। आज 25 मई को इस इवेंट का आखिरी दिन है कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- इन दिनों फ्रांस में 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल चल रहा है। आज 25 मई को इस इवेंट का आखिरी दिन है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में दुनियाभर के स्टार्स ने अपना जलवा दिखाया है। हालांकि इस बार कान्स फेस्टिवल में कई ऐसे भी लोग देखने को मिले हैं, जिन्होंने अपने लुक से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है और एक ऐसा ही नाम हैं नैन्सी त्यागी का। जी हां, फैशन इंफ्लूएंसर नैन्सी त्यागी की इन दिनों हर कोई चर्चा कर रहा है। अब भई नैन्सी ने दिल्ली के सीलमपुर से कान्स 2024 तक का सफर तय किया है। ऐसे में उनका चर्चा में रहना तो बनता है। हालांकि लोगों के मन में ये भी सवाल है कि आखिर नैन्सी को कान्स के इस लुक का आइडिया कहां से आया और किसने उन्हें इसके बारे में सलाह दी? तो आइए आपको बताते हैं कि नैन्सी को कान्स 2024 के रेड कार्पेट तक पहुंचाने में किसका हाथ है? नैन्सी ने कहा कि मैं पहली बार बिजनेस क्लास में बैठी थी और बहुत मजा आया। मैंने बहुत सारे वीडियो बनाए। हालांकि 10-12 घंटे का सफर था, लेकिन लगा नहीं की मुश्किल है। नैन्सी ने कहा कि मैं ज्यादा फास्ट फूड नहीं खाती, लेकिन वहां पर खाना पड़ा। अंग्रेजी ना पर नैन्सी ने कहा कि हिंदी-इंग्लिश कुछ नहीं होता और वहां पर तो फ्रेंच यूज होती है, तो वहां मेरे लिए कुछ नहीं था। हालांकि जो लोग मेरे साथ गए थे, तो उन्होंने मुझे ट्रांसलेट कर दिया था।
नैन्सी ने आगे कहा कि अब सब जानने लगे हैं, तो सोच रही हूं कि चेहरा छुपाकर कपड़ा खरीदने जाया करूं। कान्स के आउटफिट के बारे में बात करते हुए नैन्सी ने कहा कि मैंने इस इवेंट की लिए चार ड्रेस बनाए थे, एक बड़ा गाउन एक महीने में तैयार हुआ था और बाकी तीनों एक महीने में। नैन्सी ने कहा कि मेरे भाई ने मुझे बताया कि रेड कार्पेट पर ज्यादातर बड़े-बड़े गाउन ही चलते हैं, तो मुझे लगा कि कार्पेट के हिसाब से कुछ बड़ा होना चाहिए।