फेसम अमेरिकन एनिमेशन फिल्म द लॉयन किंग का अगला पार्ट इसी साल के अंत में रिलीज होगा, फिल्म का टीजर सामने आ गया है शाहरुख खान मुफासा के किरदार में अहम भूमिका निभा सकते हैं जानिए

  1. Home
  2. मनोरंजन

फेसम अमेरिकन एनिमेशन फिल्म द लॉयन किंग का अगला पार्ट इसी साल के अंत में रिलीज होगा, फिल्म का टीजर सामने आ गया है शाहरुख खान मुफासा के किरदार में अहम भूमिका निभा सकते हैं जानिए

फेसम अमेरिकन एनिमेशन फिल्म द लॉयन किंग का अगला पार्ट इसी साल के अंत में रिलीज होगा, फिल्म का टीजर सामने आ गया है शाहरुख खान मुफासा के किरदार में अहम भूमिका निभा सकते हैं जानिए 

पिछले साल बैक टू बैक तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद शाहरुख खान ने अपने नए प्रोजेक्ट का अपडेट नहीं दिया है वैसे तो शाहरुख का नाम


पब्लिक न्यूज़ डेस्क- पिछले साल बैक टू बैक तीन सुपरहिट फिल्में देने के बाद शाहरुख खान ने अपने नए प्रोजेक्ट का अपडेट नहीं दिया है। वैसे तो शाहरुख का नाम कई बड़ी फिल्मों से जुड़ रहा है। मगर किंग खान ने अभी तक किसी फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। हालांकि खबरों की मानें तो शाहरुख खान जल्द ही मुफासा की आवाज बनकर बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।

b

फेमस ऐनिमेटेड ड्रामा फिल्म ‘द लॉयन किंग’  के अगले पार्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के पिछले पार्ट दर्शकों का काफी प्यार मिला था। ऐसे में मेकर्स अब फिल्म का प्रीक्वेल बना रहे हैं, जिसका नाम ‘मुफासाः द लॉयन किंग’ है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, जिसके बाद से दर्शकों का उत्साह भी दोगुना हो गया है। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान भी फिल्म का हिस्सा बन सकते हैं। दरअसल 2019 में ‘द लॉयन किंग’ का रीमेक सामने आया था। फिल्म की हिन्दी डबिंग में कई कलाकारों ने अपनी आवाज दी थी। वहीं मुफासा के किरदार के साथ दर्शकों को शाहरुख खान की आवाज सुनने को मिली थी। ऐसे में फिल्म के अपकमिंग पार्ट में मुफासा की कहानी दिखाई जाएगी, जिसमें किंग खान फिर से अपनी आवाज दे सकते हैं। हालांकि अभी मेकर्स ने इसपर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।मुफासाः द लॉयन किंग’ इसी साल 20 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे सकती है। हालांकि इस दौरान फिल्म की टक्कर बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार अक्षय कुमार और आमिर खान से हो सकती है। दरअसल अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ और आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीं पर’ इसी साल के अंत में रिलीज की जाएगी। खबरों की मानें तो दोनों फिल्में क्रिसमस पर सिनेमाघरों में एंट्री करेंगी। ऐसे में ‘द लॉयन किंग’ की रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल टक्कर देखने को मिल सकती है।