शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की रिलीज में दो दिन बाकी, जानिए धमाके दार बुकिंग की वजह
वैलेंटाइन वीक के मौके पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन
पब्लिक न्यूज़ डेस्क- वैलेंटाइन वीक के मौके पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ लेकर आ रहे हैं। रिलीज से पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें पता चला है कि इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
शाहिद और कृति की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रिलीज को मजह दो दिन बचे हैं। इस बीच मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। फिल्म की टिकटें लगातार बुक की जा रही हैं। वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं। शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने रिलीज से पहले कमाई करनी शुरू कर दी है। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन फिल्म ने 22 हजार से ज्यादा टिकट बेच दिए हैं। फिल्म के आंकड़ों की बात करें तो इसने पहले दिन 45.55 लाख का कारोबार कर लिया है।